वे भूखे और प्यासे न होंगे, न लूह और न घाम उन्हें लगेगा, क्योंकि, वह जो उन पर दया करता है, वही उनका अगुआ होगा, और जल के सोतों के पास उन्हें ले चलेगा। (प्रका. 7:16,17)
भजन संहिता 121:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 न तो दिन को धूप से, और न रात को चाँदनी से तेरी कुछ हानि होगी। पवित्र बाइबल दिन के समय सूरज तुझे हानि नहीं पहुँचा सकता। रात में चाँद तेरी हानि नहीं कर सकता। Hindi Holy Bible न तो दिन को धूप से, और न रात को चांदनी से तेरी कुछ हानि होगी॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) न दिन में सूर्य और न रात में चन्द्रमा तेरी हानि करेंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) न तो दिन को धूप से, और न रात को चाँदनी से तेरी कुछ हानि होगी। नवीन हिंदी बाइबल न तो दिन को धूप से, और न रात को चाँदनी से तेरी कुछ हानि होगी। सरल हिन्दी बाइबल न तो दिन के समय सूर्य से तुम्हारी कोई हानि होगी, और न रात्रि में चंद्रमा से. |
वे भूखे और प्यासे न होंगे, न लूह और न घाम उन्हें लगेगा, क्योंकि, वह जो उन पर दया करता है, वही उनका अगुआ होगा, और जल के सोतों के पास उन्हें ले चलेगा। (प्रका. 7:16,17)
जब सूर्य उगा, तब परमेश्वर ने पुरवाई बहाकर लू चलाई, और धूप योना के सिर पर ऐसे लगी कि वह मूर्छा खाने लगा; और उसने यह कहकर मृत्यु माँगी, “मेरे लिये जीवित रहने से मरना ही अच्छा है।”