प्रकाशितवाक्य 7:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 “वे फिर भूखे और प्यासे न होंगे; और न उन पर धूप, न कोई तपन पड़ेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 न कभी उन्हें भूख सताएगी और न ही वे फिर कभी प्यासे रहेंगे। सूरज उनका कुछ नहीं बिगाड़ेगा और न ही चिलचिलाती धूप कभी उन्हें तपाएगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 वे फिर भूखे और प्यासे न होंगे: ओर न उन पर धूप, न कोई तपन पड़ेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 इन्हें फिर कभी न तो भूख लगेगी और न प्यास, इन्हें न तो धूप से कष्ट होगा और न किसी प्रकार के ताप से; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 वे फिर भूखे और प्यासे न होंगे; और न उन पर धूप, न कोई तपन पड़ेगी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 फिर वे कभी भूखे और प्यासे न होंगे, और न ही उन पर धूप और तपन पड़ेगी। अध्याय देखें |