Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 121:6 - पवित्र बाइबल

6 दिन के समय सूरज तुझे हानि नहीं पहुँचा सकता। रात में चाँद तेरी हानि नहीं कर सकता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 न तो दिन को धूप से, और न रात को चांदनी से तेरी कुछ हानि होगी॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 न दिन में सूर्य और न रात में चन्‍द्रमा तेरी हानि करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 न तो दिन को धूप से, और न रात को चाँदनी से तेरी कुछ हानि होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 न तो दिन को धूप से, और न रात को चाँदनी से तेरी कुछ हानि होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 न तो दिन के समय सूर्य से तुम्हारी कोई हानि होगी, और न रात्रि में चंद्रमा से.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 121:6
4 क्रॉस रेफरेंस  

लोग भूखे नहीं रहेंगे, लोग प्यासे नहीं रहेंगे। गर्म सूर्य, गर्म हवा उनको दु:ख नहीं देंगे। क्यों क्योंकि वही जो उन्हें चैन देता है, (परमेश्वर) उनको राह दिखायेगा। वही लोगों को पानी के झरनों के पास—पास ले जायेगा।


सूरज जब आकाश में ऊपर चढ़ चुका था, परमेश्वर ने पुरवाई की गर्म हवाएँ चला दीं। योना के सिर पर सूरज चमक रहा था, और योना एक दम निर्बल हो गया था। योना ने परमेश्वर से चाहा कि वह वह उसे मौत दे दे। योना ने कहा, “मेरे लिये जीवित रहने से अच्छा है कि मैं मर जाऊँ।”


न कभी उन्हें भूख सताएगी और न ही वे फिर कभी प्यासे रहेंगे। सूरज उनका कुछ नहीं बिगाड़ेगा और न ही चिलचिलाती धूप कभी उन्हें तपाएगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों