भजन संहिता 119:89 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, तेरा वचन, आकाश में सदा तक स्थिर रहता है। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तेरे वचन सदा अचल रहते हैं। स्वर्ग में तेरे वचन सदा अटल रहते हैं। Hindi Holy Bible हे यहोवा, तेरा वचन, आकाश में सदा तक स्थिर रहता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, सदा-सर्वदा के लिए तेरा वचन आकाश में स्थिर रहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, तेरा वचन, आकाश में सदा तक स्थिर रहता है। नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, तेरा वचन आकाश में सदा तक स्थिर है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, सर्वदा है आपका वचन; यह स्वर्ग में दृढतापूर्वक बसा है. |
बहुत काल से मैं तेरी चितौनियों को जानता हूँ, कि तूने उनकी नींव सदा के लिये डाली है। रेश
क्योंकि मैंने कहा, “तेरी करुणा सदा बनी रहेगी, तू स्वर्ग में अपनी सच्चाई को स्थिर रखेगा।”
घास तो सूख जाती, और फूल मुर्झा जाता है; परन्तु हमारे परमेश्वर का वचन सदैव अटल रहेगा। (1 पत. 1:24,25)
क्योंकि मैं तुम से सच कहता हूँ, कि जब तक आकाश और पृथ्वी टल न जाएँ, तब तक व्यवस्था से एक मात्रा या बिन्दु भी बिना पूरा हुए नहीं टलेगा।
परन्तु प्रभु का वचन युगानुयुग स्थिर रहता है।” और यह ही सुसमाचार का वचन है जो तुम्हें सुनाया गया था। (लूका 16:17, 1 यूह. 1:1, यशा. 40:8)
पर उसकी प्रतिज्ञा के अनुसार हम एक नये आकाश और नई पृथ्वी की आस देखते हैं जिनमें धार्मिकता वास करेगी। (यशा. 60:21, यशा. 65:17, यशा. 66:22, प्रका. 21:1,27)