भजन संहिता 119:88 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201988 अपनी करुणा के अनुसार मुझ को जिला, तब मैं तेरी दी हुई चितौनी को मानूँगा। लामेध अध्याय देखेंपवित्र बाइबल88 हे यहोवा, अपनी सत्य करूणा को मुझ पर प्रकट कर। तू मुझको जीवन दे मैं तो वही करूँगा जो कुछ तू कहता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible88 अपनी करूणा के अनुसार मुझ को जिला, तब मैं तेरी दी हुई चितौनी को मानूंगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)88 प्रभु, अपनी करुणा के कारण मुझे पुनर्जीवित कर, ताकि मैं तेरी सािक्षयों का पालन कर सकूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)88 अपनी करुणा के अनुसार मुझ को जिला, तब मैं तेरी दी हुई चितौनी को मानूँगा। लामेध अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल88 मुझे अपनी करुणा के अनुसार फिर से जिला कि मैं तेरे दिए हुए नियम को मानूँ। अध्याय देखें |