तब यहोआहाज यहोवा के सामने गिड़गिड़ाया और यहोवा ने उसकी सुन ली; क्योंकि उसने इस्राएल पर अंधेर देखा कि अराम का राजा उन पर कैसा अंधेर करता था।
भजन संहिता 102:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ताकि बन्दियों का कराहना सुने, और घात होनेवालों के बन्धन खोले; पवित्र बाइबल वह बंदी की प्रार्थनाएँ सुनेगा। वह उन व्यक्तियों को मुक्त करेगा जिनको मृत्युदण्ड दिया गया। Hindi Holy Bible ताकि बन्धुओं का कराहना सुने, और घात होन वालों के बन्धन खोले; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिससे वह बन्दियों का कराहना सुने, मृत्यु-दण्ड पाए हुओं को स्वतन्त्र करे; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ताकि बन्दियों का कराहना सुने, और घात होनेवालों के बन्धन खोले; नवीन हिंदी बाइबल कि बंदियों का कराहना सुने और घात होनेवालों के बंधन खोले, सरल हिन्दी बाइबल कि वह बंदियों का कराहना सुनें और उन्हें मुक्त कर दें, जिन्हें मृत्यु दंड दिया गया है.” |
तब यहोआहाज यहोवा के सामने गिड़गिड़ाया और यहोवा ने उसकी सुन ली; क्योंकि उसने इस्राएल पर अंधेर देखा कि अराम का राजा उन पर कैसा अंधेर करता था।
वे बड़े नगर में कराहते हैं, और घायल किए हुओं का जी दुहाई देता है; परन्तु परमेश्वर मूर्खता का हिसाब नहीं लेता।
वह पिसे हुओं का न्याय चुकाता है; और भूखों को रोटी देता है। यहोवा बन्दियों को छुड़ाता है;
फिर यहोवा ने कहा, “मैंने अपनी प्रजा के लोग जो मिस्र में हैं उनके दुःख को निश्चय देखा है, और उनकी जो चिल्लाहट परिश्रम करानेवालों के कारण होती है उसको भी मैंने सुना है, और उनकी पीड़ा पर मैंने चित्त लगाया है;
जो जगत को जंगल बनाता और उसके नगरों को ढा देता था, और अपने बन्दियों को घर जाने नहीं देता था?’
तू स्वर्ग में से जो तेरा पवित्र धाम है दृष्टि करके अपनी प्रजा इस्राएल को आशीष दे, और इस दूध और मधु की धाराओं के देश की भूमि पर आशीष दे, जिसे तूने हमारे पूर्वजों से खाई हुई शपथ के अनुसार हमें दिया है।’