भजन संहिता 79:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 बन्दियों का कराहना तेरे कान तक पहुँचे; घात होनेवालों को अपने भुजबल के द्वारा बचा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 बंदी गृह में पड़े हुओं कि कृपया तू कराह सुन ले! हे परमेश्वर, तू निज महाशक्ति प्रयोग में ला और उन लोगों को बचा ले जिनको मरने के लिये ही चुना गया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 बन्धुओं का कराहना तेरे कान तक पहुंचे; घात होने वालों को अपने भुजबल के द्वारा बचा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 बन्दियों की कराह तेरे सन्मुख पहुंचे; अपने महान सामर्थ्य से हमें बचा; हम मृत्यु का ग्रास बनने को हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 बन्दियों का कराहना तेरे कान तक पहुँचे; घात होनेवालों को अपने भुजबल के द्वारा बचा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 बंदियों का कराहना तेरे सम्मुख पहुँचे; अपने भुजबल से घात होनेवालों को बचा ले। अध्याय देखें |