भजन संहिता 146:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 वह पिसे हुओं का न्याय चुकाता है; और भूखों को रोटी देता है। यहोवा बन्दियों को छुड़ाता है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 जिन्हें दु:ख दिया गया, यहोवा ऐसे लोगों के संग उचित बात करता है। यहोवा भूखे लोगों को भोजन देता है। यहोवा बन्दी लोगों को छुड़ा दिया करता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 वह पिसे हुओं का न्याय चुकाता है; और भूखों को रोटी देता है॥ यहोवा बन्धुओं को छुड़ाता है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 वह दलितों को न्याय दिलाता है; और भूखों को रोटी देता है। निस्सन्देह, प्रभु बन्दियों को छुड़ाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 वह पिसे हुओं का न्याय चुकाता है; और भूखों को रोटी देता है। यहोवा बन्दियों को छुड़ाता है; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 वह पिसे हुओं का न्याय करता है, और भूखों को रोटी देता है। यहोवा बंदियों को छुड़ाता है। अध्याय देखें |
“तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊँगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी शपथ खानेवालों के विरुद्ध, और जो मजदूर की मजदूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अंधेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभी के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूँगा,” सेनाओं के यहोवा का यही वचन है। (याकू. 5:4)