ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 35:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

निवास और आँगन दोनों के खूँटे, और डोरियाँ;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

आँगन और तम्बू के सहारे के लिए उपयोग में आने वाली खूँटियाँ, और खूँटियों से बँधने वाली रस्सियाँ;

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

निवास और आंगन दोनों के खूंटे, और डोरियां;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

निवास-स्‍थान की खूंटियाँ, आंगन के लिए खूंटियाँ और उनकी रस्‍सियाँ;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

निवास और आँगन दोनों के खूँटे, और डोरियाँ;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

निवासस्थान के खूँटे, आँगन के खूँटे, और उनकी रस्सियाँ;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

निवास और आंगन दोनों की खूंटियां तथा रस्सियां;

अध्याय देखें



निर्गमन 35:18
6 क्रॉस रेफरेंस  

निवास के भाँति-भाँति के बर्तन और सब सामान और उसके सब खूँटे और आँगन के भी सब खूँटे पीतल ही के हों।


खम्भों और उनकी कुर्सियों समेत आँगन के पर्दे, और आँगन के द्वार के पर्दे;


पवित्रस्थान में सेवा टहल करने के लिये काढ़े हुए वस्त्र, और याजक का काम करने के लिये हारून याजक के पवित्र वस्त्र, और उसके पुत्रों के वस्त्र भी।”


अपने तम्बू का स्थान चौड़ा कर, और तेरे डेरे के पट लम्बे किए जाएँ; हाथ मत रोक, रस्सियों को लम्बी और खूँटों को दृढ़ कर।


और जो आँगन निवास और वेदी के चारों ओर है उसके पर्दे, और उसके द्वार का परदा, और सब डोरियाँ जो उसमें काम आती हैं।


और निवास, और वेदी के चारों ओर के आँगन के पर्दों, और आँगन के द्वार के पर्दे, और उनकी डोरियों, और उनमें काम में आनेवाले सारे सामान, इन सभी को वे उठाया करें; और इन वस्तुओं से जितना काम होता है वह सब भी उनकी सेवकाई में आए।