ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




दानिय्येल 6:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सो राजा दारा ने यह नियम बना कर उस पर हस्ताक्षर कर दिये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब दारा राजा ने उस आज्ञा पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: सम्राट दारा ने उस पत्र पर हस्‍ताक्षर कर निषेधाज्ञा जारी कर दी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब दारा राजा ने उस आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब राजा दारयावेश ने उस आज्ञा को लिखित में कर दिया.

अध्याय देखें



दानिय्येल 6:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

यदि राजा को स्वीकार हो, तो यह आज्ञा निकाले, और फारसियों और मादियों के कानून में लिखी भी जाए, जिससे कभी बदल न सके, कि रानी वशती राजा क्षयर्ष के सम्मुख फिर कभी आने न पाए, और राजा पटरानी का पद किसी दूसरी को दे दे जो उससे अच्छी हो।


यहोवा की शरण लेना, प्रधानों पर भी भरोसा रखने से उत्तम है।


तुम प्रधानों पर भरोसा न रखना, न किसी आदमी पर, क्योंकि उसमें उद्धार करने की शक्ति नहीं।


तो तू अपने ही शपथ के वचनों में फँस जाएगा, और अपने ही मुँह के वचनों से पकड़ा जाएगा।


इसलिए तुम मनुष्य से परे रहो जिसकी श्वास उसके नथनों में है, क्योंकि उसका मूल्य है ही क्या?