ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 28:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और याकूब माता-पिता की मानकर पद्दनराम को चल दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एसाव ने यह समझा कि याकूब ने अपने पिता और माँ की आज्ञा मानी और वह पद्दरनाम को चला गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और याकूब माता पिता की मान कर पद्दनराम को चल दिया;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और याकूब अपने माता-पिता की बात सुनकर पद्दन-अराम क्षेत्र चला गया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और याक़ूब माता–पिता की मानकर पद्दनराम को चल दिया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और यह कि याकूब अपने माता-पिता की आज्ञा मानकर पद्दनराम को चला गया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

और याकोब अपने पिता एवं माता की बात को मानते हुए पद्दन-अराम में चले गये.

अध्याय देखें



उत्पत्ति 28:7
11 क्रॉस रेफरेंस  

और इसहाक ने चालीस वर्ष का होकर रिबका को, जो पद्दनराम के वासी, अरामी बतूएल की बेटी, और अरामी लाबान की बहन थी, ब्याह लिया।


इसलिए अब, हे मेरे पुत्र, मेरी सुन, और हारान को मेरे भाई लाबान के पास भाग जा;


जब एसाव को पता चला कि इसहाक ने याकूब को आशीर्वाद देकर पद्दनराम भेज दिया, कि वह वहीं से पत्नी लाए, और उसको आशीर्वाद देने के समय यह आज्ञा भी दी, “तू किसी कनानी लड़की को ब्याह न लेना,”


तब एसाव यह सब देखकर और यह भी सोचकर कि कनानी लड़कियाँ मेरे पिता इसहाक को बुरी लगती हैं,


“तू अपने पिता और अपनी माता का आदर करना, जिससे जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उसमें तू बहुत दिन तक रहने पाए।


हे मेरे पुत्र, अपने पिता की शिक्षा पर कान लगा, और अपनी माता की शिक्षा को न तज;


जिस आँख से कोई अपने पिता पर अनादर की दृष्टि करे, और अपमान के साथ अपनी माता की आज्ञा न माने, उस आँख को तराई के कौवे खोद खोदकर निकालेंगे, और उकाब के बच्चे खा डालेंगे।


तुम अपनी-अपनी माता और अपने-अपने पिता का भय मानना, और मेरे विश्रामदिनों को मानना: मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।


हे बच्चों, प्रभु में अपने माता-पिता के आज्ञाकारी बनो, क्योंकि यह उचित है।


कि तेरा भला हो, और तू धरती पर बहुत दिन जीवित रहे।” (निर्ग. 20:12, व्यव. 5:16)


हे बच्चों, सब बातों में अपने-अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करो, क्योंकि प्रभु इससे प्रसन्न होता है।