ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 14:51 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शाऊल का पिता कीश और अब्नेर का पिता नेर, अबीएल के पुत्र थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शाऊल का पिता कीश, और अब्‍नेर का पिता नेर, ये दोनों अबीएल के पुत्र थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

शाऊल का पिता कीश था, और अब्नेर का पिता नेर अबीएल का पुत्र था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

शाऊल के पिता कीश तथा अबनेर के पिता नेर, दोनों ही अबीएल के पुत्र थे.

अध्याय देखें



1 शमूएल 14:51
4 क्रॉस रेफरेंस  

और शाऊल की स्त्री का नाम अहीनोअम था जो अहीमास की बेटी थी। उसके प्रधान सेनापति का नाम अब्नेर था जो शाऊल के चाचा नेर का पुत्र था।


तब दाऊद उठकर उस स्थान पर गया जहाँ शाऊल पड़ा था; और दाऊद ने उस स्थान को देखा जहाँ शाऊल अपने सेनापति नेर के पुत्र अब्नेर समेत पड़ा था, शाऊल तो गाड़ियों की आड़ में पड़ा था और उसके लोग उसके चारों ओर डेरे डाले हुए थे।


बिन्यामीन के गोत्र में कीश नाम का एक पुरुष था, जो अपीह के पुत्र बकोरत का परपोता, और सरोर का पोता, और अबीएल का पुत्र था; वह एक बिन्यामीनी पुरुष का पुत्र और बड़ा शक्तिशाली सूरमा था।


शाऊल ने उत्तर देकर कहा, “क्या मैं बिन्यामीनी, अर्थात् सब इस्राएली गोत्रों में से छोटे गोत्र का नहीं हूँ? और क्या मेरा कुल बिन्यामीन के गोत्र के सारे कुलों में से छोटा नहीं है? इसलिए तू मुझसे ऐसी बातें क्यों कहता है?”