1 शमूएल 9:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 बिन्यामीन के गोत्र में कीश नाम का एक पुरुष था, जो अपीह के पुत्र बकोरत का परपोता, और सरोर का पोता, और अबीएल का पुत्र था; वह एक बिन्यामीनी पुरुष का पुत्र और बड़ा शक्तिशाली सूरमा था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 कीश बिन्यामीन परिवार समूह का एक महत्वपूर्ण व्यक्ति था। कीश अबीएल का पुत्र था। अबीएल सरोर का पुत्र था। सरोर बकोरत का पुत्र था। बकोरत बिन्यामीन के एक व्यक्ति अपीह का पुत्र था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 बिन्यामीन के गोत्र में कीश नाम का एक पुरूष था, जो अपनीह के पुत्र बकोरत का परपोता, और सरोर का पोता, और अबीएल का पुत्र था; वह एक बिन्यामीनी पुरूष का पुत्र और बड़ा शक्तिशाली सूरमा था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 बिन्यामिन प्रदेश के गिबआह नगर में एक मनुष्य रहता था। उसका नाम कीश था। ये उसके पुरखों के नाम है : अबीएल, सरोर, बकारत और अपीअह। कीश बिन्यामिन कुल का था। उसके पास अपार धन-सम्पत्ति थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 बिन्यामीन के गोत्र में कीश नाम का एक पुरुष था, जो अपीह के पुत्र, बकोरत का परपोता, और सरोर का पोता, और अबीएल का पुत्र था; वह एक बिन्यामीनी पुरुष का पुत्र और बड़ा शक्तिशाली सूरमा था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 बिन्यामिन गोत्र से कीश नामक एक व्यक्ति था. उसके पिता का नाम था अबीएल, जो ज़ीरोर का पुत्र था. ज़ीरोर बीकोराथ का, बीकोराथ अपियाह का पुत्र था, जो बिन्यामिन के वंशज थे. कीश एक प्रतिष्ठित व्यक्ति था. अध्याय देखें |