ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 6:6 - नवीन हिंदी बाइबल

हे आलसी, चींटी के पास जा; उसके काम पर ध्यान दे, और बुद्धिमान बन।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अरे ओ आलसी, चींटी के पास जा। उसकी कार्य विधि देख और उससे सीख ले।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे आलसी, च्यूंटियों के पास जा; उनके काम पर ध्यान दे, और बुद्धिमान हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ओ आलसी, चींटी के पास जा; और उसके कार्यों पर विचार कर; तब तू बुद्धिमान बनेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे आलसी, चींटियों के पास जा; उनके काम पर ध्यान दे, और बुद्धिमान हो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

ओ आलसी, जाकर चींटी का ध्यान कर; उनके कार्य पर विचार कर और ज्ञानी बन जा!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे आलसी, चींटियों के पास जा; उनके काम पर ध्यान दे, और बुद्धिमान हो जा।

अध्याय देखें



नीतिवचन 6:6
24 क्रॉस रेफरेंस  

जब पक्षी देख रहा हो, तब जाल फैलाना व्यर्थ होता है।


जैसे दाँतों को सिरका और आँखों को धुआँ, वैसे ही आलसी उनको लगता है जो उसे भेजते हैं।


ढीले हाथों से काम करनेवाला निर्धन हो जाता है, परंतु परिश्रमी के हाथ उसे धनी बना देते हैं।


आलसी लालसा तो करता है, फिर भी उसे कुछ नहीं मिलता; परंतु परिश्रमी की लालसा पूरी होती है।


आलसी का मार्ग काँटों से भरा हुआ होता है, परंतु सीधे लोगों का मार्ग समतल होता है।


जो अपने काम में आलसी होता है, वह काम बिगाड़नेवाले का भाई ठहरता है।


आलस्य के कारण गहरी नींद आती है, और आलसी मनुष्य भूखा ही रहता है।


आलसी मनुष्य भोजन की थाली में अपना हाथ डालता तो है, परंतु उसे अपने मुँह तक नहीं ले जाता।


आलसी मनुष्य बोआई का समय आने पर हल नहीं जोतता, इसलिए कटनी के समय वह भीख माँगता है, पर कुछ नहीं पाता।


आलसी की लालसा उसकी मृत्यु का कारण होती है, क्योंकि उसके हाथ परिश्रम करने से इनकार करते हैं।


आलसी मनुष्य कहता है, “बाहर तो सिंह खड़ा है! मैं चौक के बीच मार डाला जाऊँगा।”


हे मेरे पुत्र, मेरी बात ध्यान से सुन और बुद्धिमान बन; और अपना मन सुमार्ग पर लगा।


पृथ्वी पर चार जंतु ऐसे हैं जो छोटे हैं, फिर भी अति बुद्धिमान हैं :


चींटियाँ तो बलवान प्राणी नहीं हैं, पर वे ग्रीष्मकाल में अपनी भोजन-वस्तुएँ बटोरती हैं।


हे आलसी, तू कब तक पड़ा रहेगा? तू अपनी नींद से कब जागेगा?


इस पर उसके स्वामी ने उससे कहा, ‘दुष्‍ट और आलसी दास! तो क्या तू जानता था कि जहाँ मैं नहीं बोता वहाँ से काटता हूँ और जहाँ मैं नहीं बिखेरता वहाँ से बटोरता हूँ?


आकाश के पक्षियों को देखो, वे न बोते हैं और न काटते हैं और न ही खत्तों में इकट्ठा करते हैं, फिर भी तुम्हारा स्वर्गिक पिता उन्हें खिलाता है; क्या तुम्हारा मूल्य उनसे बढ़कर नहीं?


प्रयत्‍न करने में आलसी न हो, आत्मा में उत्साही रहो, और प्रभु की सेवा करते रहो,


ताकि तुम आलसी न हो जाओ, बल्कि उनका अनुकरण करनेवाले बनो जो विश्‍वास और धैर्य के द्वारा प्रतिज्ञाओं के उत्तराधिकारी हैं।