ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 40:2 - नवीन हिंदी बाइबल

“पहले महीने के पहले दिन तू मिलापवाले तंबू के निवासस्थान को खड़ा कर देना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“पहले महीने के पहले दिन पवित्र तम्बू जो मिलाप वाला तम्बू है खड़ा करो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पहिले महीने के पहिले दिन को तू मिलाप वाले तम्बू के निवास को खड़ा करा देना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तू पहले महीने के पहले दिन मिलन-शिविर के निवास-स्‍थान को खड़ा करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“पहले महीने के पहले दिन को तू मिलापवाले तम्बू के निवास को खड़ा कर देना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“पहले महीने के पहले दिन मिलनवाले तंबू के पवित्र स्थान को खड़ा कर देना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“पहले महीने के पहले दिन को तू मिलापवाले तम्बू के निवास को खड़ा कर देना।

अध्याय देखें



निर्गमन 40:2
21 क्रॉस रेफरेंस  

आबीब के महीने में आज के दिन तुम निकल रहे हो।


इस्राएली जिस दिन मिस्र देश से निकले थे उसके ठीक तीन महीने बाद वे सीनै के जंगल में आए।


“तू निवासस्थान को दस परदों से बनवाना; ये परदे बटे हुए महीन मलमल और नीले, बैंजनी तथा लाल रंग के कपड़ों के बने हों, और उन पर करूबों के चित्रों की कढ़ाई करवाना।


तब तू निवासस्थान को उसी नमूने के अनुसार खड़ा करना जैसा तुझे पर्वत पर दिखाया गया था।


“निवासस्थान के ऊपर तंबू के रूप में बकरी के बालों के परदे बनवाना; तू उनसे कुल ग्यारह परदे बनवाना।


मिलापवाले तंबू में उस परदे के बाहर जो साक्षीपत्र के सामने है, हारून और उसके पुत्र उस दीपक को यहोवा के सामने साँझ से सुबह तक जलता हुआ रखें। यह विधि इस्राएलियों के लिए पीढ़ी से पीढ़ी तक सदा बनी रहे।


फिर उसमें से कुछ को पीसकर महीन कर लेना, तथा उसमें से कुछ को मिलापवाले तंबू में साक्षीपत्र के सामने रखना, जहाँ मैं तुझसे मिला करूँगा। यह तुम्हारे लिए परमपवित्र होगा।


निवासस्थान का तंबू और उसका आवरण, तथा उसके आँकड़े, तख़्ते, छड़ें, खंभे और खांचे;


उसने पीतल के पचास आँकड़े बनाए, और तंबू को ऐसा जोड़ दिया कि यह मिलकर एक हो जाए।


फिर यहोवा ने मूसा से कहा,


तू मिलापवाले तंबू के निवासस्थान के द्वार के सामने होमवेदी को रखना।