निर्गमन 30:36 - नवीन हिंदी बाइबल36 फिर उसमें से कुछ को पीसकर महीन कर लेना, तथा उसमें से कुछ को मिलापवाले तंबू में साक्षीपत्र के सामने रखना, जहाँ मैं तुझसे मिला करूँगा। यह तुम्हारे लिए परमपवित्र होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 कुछ धूप को तब तक पीसते रहो जब तक उसका बारीक चूर्ण न हो जाये। मिलापवाले तम्बू में साक्षीपत्र के सन्दूक के सामने इस चूर्ण को रखो। यही वह स्थान है जहाँ मैं तुमसे मिलूँगा। तुम्हें इस धूप के चूर्ण का उपयोग इसके अति विशेष अवसर पर ही करना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 फिर उस में से कुछ पीसकर बुकनी कर डालना, तब उस में से कुछ मिलाप वाले तम्बू में साक्षीपत्र के आगे, जहां पर मैं तुझ से मिला करूंगा वहां रखना; वह तुम्हारे लिये परमपवित्र होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 उसमें से कुछ पीसकर बारीक करना। फिर उसमें से कुछ मिलन-शिविर में साक्षी-पत्र के सम्मुख रखना जहाँ मैं तुझसे मिला करूँगा। वह तुम्हारे लिए परम पवित्र होगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 फिर उसमें से कुछ पीसकर बारीक कर डालना, तब उसमें से कुछ मिलापवाले तम्बू में साक्षीपत्र के आगे, जहाँ पर मैं तुझ से मिला करूँगा, रखना; वह तुम्हारे लिये परमपवित्र होगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल36 इसमें से छोटा टुकड़ा लेकर बारिक पीसकर थोड़ा मिलनवाले तंबू में साक्षी पत्र के आगे रखना, जहां मैं तुमसे भेंट करूंगा. वह तुम्हारे लिए परम पवित्र होगा. अध्याय देखें |