निर्गमन 26:30 - नवीन हिंदी बाइबल30 तब तू निवासस्थान को उसी नमूने के अनुसार खड़ा करना जैसा तुझे पर्वत पर दिखाया गया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 पवित्र तम्बू को तुम उसी ढंग की बनाओ जैसा मैंने तुम्हें पर्वत पर दिखाया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 और निवास को इस रीति खड़ा करना जैसा इस पर्वत पर तुझे दिखाया गया है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 तू निवास-स्थान को उसकी योजना के अनुसार खड़ा करना, जो तुझे पर्वत पर दिखाई गई है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 और निवास को इस रीति खड़ा करना जैसा इस पर्वत पर तुझे दिखाया गया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 “इसी प्रकार पवित्र स्थान को बनाना, जैसे तुमको पर्वत पर दिखाया गया था. अध्याय देखें |