Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 18:37 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

37 उन्होंने उसको बताया, “यीशु नासरी जा रहा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

37 सो लोगों ने उससे कहा, “नासरी यीशु यहाँ से जा रहा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

37 उन्होंने उस को बताया, कि यीशु नासरी जा रहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

37 लोगों ने उसे बताया कि येशु नासरी जा रहे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

37 लोगों ने उसे बताया, “यीशु नासरी जा रहा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

37 उन्होंने उसे बताया, “नाज़रेथ के येशु यहां से होकर जा निकल रहें हैं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 18:37
11 क्रॉस रेफरेंस  

और नासरत नामक नगर में जा बसा, ताकि वह वचन पूरा हो, जो भविष्यद्वक्‍ताओं के द्वारा कहा गया था : “वह नासरी कहलाएगा।”


वह भीड़ के चलने की आहट सुनकर पूछने लगा, “यह क्या हो रहा है?”


तब उसने पुकार के कहा, “हे यीशु, दाऊद की सन्तान, मुझ पर दया कर!”


तब वह उनके साथ गया, और नासरत में आया, और उनके वश में रहा; और उसकी माता ने ये सब बातें अपने मन में रखीं।


फिलिप्पुस नतनएल से मिला और उस से कहा, “जिस का वर्णन मूसा ने व्यवस्था में और भविष्यद्वक्‍ताओं ने किया है, वह हम को मिल गया; वह यूसुफ का पुत्र, यीशु नासरी है।”


पिलातुस ने एक दोष–पत्र लिखकर क्रूस पर लगा दिया, और उसमें यह लिखा हुआ था, “यीशु नासरी, यहूदियों का राजा।”


“हे इस्राएलियो, ये बातें सुनो : यीशु नासरी एक मनुष्य था जिसका परमेश्‍वर की ओर से होने का प्रमाण उन सामर्थ्य के कामों और आश्‍चर्य के कामों और चिह्नों से प्रगट है, जो परमेश्‍वर ने तुम्हारे बीच उसके द्वारा कर दिखाए जिसे तुम आप ही जानते हो।


तो तुम सब और सारे इस्राएली लोग जान लें कि यीशु मसीह नासरी के नाम से जिसे तुम ने क्रूस पर चढ़ाया, और परमेश्‍वर ने मरे हुओं में से जिलाया, यह मनुष्य तुम्हारे सामने भला चंगा खड़ा है।


क्योंकि वह तो कहता है, “अपनी प्रसन्नता के समय मैं ने तेरी सुन ली, और उद्धार के दिन मैं ने तेरी सहायता की।” देखो, अभी वह प्रसन्नता का समय है; देखो, अभी वह उद्धार का दिन है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों