Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लूका 18:37 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

37 लोगों ने उसे बताया कि येशु नासरी जा रहे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

37 सो लोगों ने उससे कहा, “नासरी यीशु यहाँ से जा रहा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

37 उन्होंने उस को बताया, कि यीशु नासरी जा रहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

37 उन्होंने उसको बताया, “यीशु नासरी जा रहा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

37 लोगों ने उसे बताया, “यीशु नासरी जा रहा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

37 उन्होंने उसे बताया, “नाज़रेथ के येशु यहां से होकर जा निकल रहें हैं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 18:37
11 क्रॉस रेफरेंस  

वहाँ वह नासरत नामक नगर में जा कर बस गया। इस प्रकार नबियों का यह कथन पूरा हुआ : “वह नासरी कहलाएगा।”


उसने भीड़ को गुजरते सुन कर पूछा कि क्‍या हो रहा है।


इस पर वह यह कहते हुए पुकार उठा, “येशु! दाऊद के वंशज! मुझ पर दया कीजिए।”


येशु उनके साथ तीर्थनगर यरूशलेम से नसरत नगर गया और उनके अधीन रहा। उसकी माता ने इन सब बातों को अपने हृदय में संजोए रखा।


फिलिप नतनएल से मिला और बोला, “जिनके विषय में मूसा ने व्‍यवस्‍था में और नबियों ने भी लिखा है, वह हमें मिल गये हैं। वह नासरत-निवासी, युसुफ के पुत्र येशु हैं।”


पिलातुस ने एक दोषपत्र भी लिखवा कर क्रूस पर लगवा दिया। वह इस प्रकार था : “येशु नासरी, यहूदियों का राजा।”


इस्राएली भाइयो! मेरी बातें ध्‍यान से सुनिए! आप लोग स्‍वयं जानते हैं कि परमेश्‍वर ने येशु नासरी के द्वारा आप लोगों के बीच कितने सामर्थ्य एवं आश्‍चर्य के कार्य किए तथा चिह्‍न दिखाये हैं। इस से यह प्रमाणित हुआ कि येशु परमेश्‍वर की ओर से आप लोगों के पास भेजे गये थे।


आप सभी लोग और इस्राएल की सारी प्रजा यह जान लें कि नासरत-निवासी येशु मसीह के नाम से यह मनुष्‍य स्‍वस्‍थ हो कर आप लोगों के सामने खड़ा है। उन्‍हीं येशु को आप लोगों ने क्रूस पर चढ़ा दिया था, किन्‍तु परमेश्‍वर ने उन्‍हें मृतकों में से पुनर्जीवित किया।


क्‍योंकि वह कहता है, “उपयुक्‍त समय में मैंने तुम्‍हारी प्रार्थना सुनी; उद्धार के दिन मैंने तुम्‍हारी सहायता की।” और देखिए, अभी उपयुक्‍त समय है, अभी उद्धार का दिन है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों