भजन संहिता 93:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 यहोवा राजा है; उसने माहात्म्य का पहिरावा पहिना है; यहोवा पहिरावा पहिने हुए, और सामर्थ्य का फेटा बाँधे है। इस कारण जगत स्थिर है, वह नहीं टलने का। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 यहोवा राजा है। वह सामर्थ्य और महिमा का वस्त्र पहने है। वह तैयार है, सो संसार स्थिर है। वह नहीं टलेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 यहोवा राजा है; उसने माहात्म्य का पहिरावा पहिना है; यहोवा पहिरावा पहिने हुए, और सामर्थ्य का फेटा बान्धे है। इस कारण जगत स्थिर है, वह नहीं टलने का। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 प्रभु राज्य करता है, वह प्रताप से विभूषित है। प्रभु विभूषित है, वह शक्ति का कटिबन्ध बांधे हुए है। निश्चय पृथ्वी की नींव दृढ़ है, वह विचलित न होगी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 यहोवा राज्य करता है, वह प्रताप से सुशोभित है; यहोवा सामर्थ्य का वस्त्र पहने और उससे कमर कसे हुए है। इस कारण जगत स्थिर है, और न टलेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 याहवेह, राज्य करते हैं, उन्होंने वैभवशाली परिधान धारण किए हैं; याहवेह ने तेज के परिधान धारण किए हैं और वह शक्ति से सुसज्जित हैं; विश्व सुदृढ़ नींव पर स्थापित है, जो अटल है. अध्याय देखें |