भजन संहिता 89:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 ‘मैं तेरे वंश को सदा स्थिर रखूँगा; और तेरी राजगद्दी को पीढ़ी से पीढ़ी तक बनाए रखूँगा’।” (सेला) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 ‘दाऊद तेरे वंश को मैं सतत् अमर बनाऊँगा। मैं तेरे राज्य को सदा सर्वदा के लिये अटल बनाऊँगा।’” अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 कि मैं तेरे वंश को सदा स्थिर रखूंगा; और तेरी राजगद्दी को पीढ़ी पीढ़ी तक बनाए रखूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मैं दाऊद के वंश को युग-युगान्त स्थिर रखूंगा, उसके सिंहासन को पीढ़ी से पीढ़ी बनाए रखूंगा।’ सेलाह अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 कि मैं तेरे वंश को सदा स्थिर रखूँगा और तेरे सिंहासन को पीढ़ी से पीढ़ी तक बनाए रखूँगा।” सेला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 ‘मैं तुम्हारे वंश को युगानुयुग अटल रखूंगा. मैं तुम्हारे सिंहासन को पीढ़ी से पीढ़ी स्थिर बनाए रखूंगा.’ ” अध्याय देखें |
तौभी इस्राएल के परमेश्वर यहोवा ने मेरे पिता के सारे घराने में से मुझी को चुन लिया, कि इस्राएल का राजा सदा बना रहूँ : अर्थात् उसने यहूदा को प्रधान होने के लिये और यहूदा के घराने में से मेरे पिता के घराने को चुन लिया और मेरे पिता के पुत्रों में से वह मुझी को सारे इस्राएल का राजा बनाने के लिये प्रसन्न हुआ।