Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 89:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 यदि वे मेरी विधियों का उल्‍लंघन करें, और मेरी आज्ञाओं को न मानें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 यदि मेरे चुने हुए राजा के वंशजों ने मेरे विधान को तोड़ा और यदि मेरे आदेशो की उपेक्षा की,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 यदि वे मेरी विधियों का उल्लंघन करें, और मेरी आज्ञाओं को न मानें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 यदि वे मेरी संविधि को भंग करेंगे और मेरी आज्ञाओं का पालन नहीं करेंगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

31 यदि वे मेरी विधियों का उल्लंघन करें, और मेरी आज्ञाओं का पालन न करें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

31 यदि वे मेरी विधियों को भंग करते हैं तथा मेरे आदेशों का पालन करने से चूक जाते हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 89:31
5 क्रॉस रेफरेंस  

परन्तु मेरी करुणा उस पर से ऐसे न हटेगी, जैसे मैं ने शाऊल पर से हटा ली थी और उसको तेरे आगे से दूर किया था।


परन्तु यदि तुम लोग या तुम्हारे वंश के लोग मेरे पीछे चलना छोड़ दें; और मेरी उन आज्ञाओं और विधियों को जो मैं ने तुम को दी हैं, न मानें, और जाकर पराये देवताओं की उपासना करें और उन्हें दण्डवत् करने लगें,


हम ने तेरे सामने बहुत बुराई की है, और जो आज्ञाएँ, विधियाँ और नियम तू ने अपने दास मूसा को दिए थे, उनको हम ने नहीं माना।


उसने अपने मेल रखनेवालों पर भी हाथ छोड़ा है, उसने अपनी वाचा को तोड़ दिया है।


यदि तुम यहोवा को त्यागकर पराए देवताओं की सेवा करने लगोगे, तो यद्यपि वह तुम्हारा भला करता आया है तौभी वह फिरकर तुम्हारी हानि करेगा, और तुम्हारा अन्त भी कर डालेगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों