Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:48 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

48 उसने उनके पशुओं को ओलों से, और उनके ढोरों को बिजलियों से मिटा दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

48 परमेश्वर ने उनके पशु ओलों से मार दिये और बिजलियाँ गिरा कर पशु धन नष्ट किये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

48 उसने उनके पशुओं को ओलों से, और उनके ढोरों को बिजलियों से मिटा दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

48 उसने उनके पशुओं पर ओले बरसाए, भेड़-बकरियों पर बिजली गिराई,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

48 उसने उनके पशुओं को ओलों से, और उनकी भेड़-बकरियों को बिजलियों से मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

48 उनका पशु धन भी ओलों द्वारा नष्ट कर दिया गया, तथा उनकी भेड़-बकरियों को बिजलियों द्वारा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:48
3 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिये अब लोगों को भेजकर अपने पशुओं को और मैदान में जो कुछ तेरा है सब को फुर्ती से आड़ में छिपा ले; नहीं तो जितने मनुष्य या पशु मैदान में रहें और घर में इकट्ठा न किए जाएँ उन पर ओले गिरेंगे, और वे मर जाएँगे’।”


इसलिये मिस्र भर के खेतों में क्या मनुष्य, क्या पशु, जितने थे सब ओलों से मारे गए, और ओलों से खेत की सारी उपज नष्‍ट हो गई, और मैदान के सब वृक्ष भी टूट गए।


मेघों का गरजना और ओलों का बरसना तो बहुत हो गया; अब यहोवा से विनती करो; तब मैं तुम लोगों को जाने दूँगा, और तुम न रोके जाओगे।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों