भजन संहिता 78:42 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)42 उन्होंने न तो उसका भुजबल स्मरण किया, न वह दिन जब उसने उनको द्रोही के वश से छुड़ाया था; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल42 वे लोग परमेश्वर की शक्ति को भूल गये। वे लोग भुल गये कि परमेश्वर ने उनको कितनी ही बार शत्रुओं से बचाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible42 उन्होने न तो उसका भुजबल स्मरण किया, न वह दिन जब उसने उन को द्रोही के वश से छुड़ाया था; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)42 उन्हें न उसके भुजबल का स्मरण रहा, और न उस दिन का, जब परमेश्वर ने उनको बैरियों से छुड़ाया था; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल42 उन्होंने उसके सामर्थ्य को स्मरण नहीं रखा, न उस दिन को जब उसने उन्हें शत्रु के हाथ से छुड़ाया था; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल42 वे परमेश्वर की सामर्थ्य को भूल गए, जब परमेश्वर ने उन्हें अत्याचारी की अधीनता से छुड़ा लिया था. अध्याय देखें |