भजन संहिता 65:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 चराइयाँ भेड़–बकरियों से भरी हुई हैं, और तराइयाँ अन्न से ढँपी हुई हैं, वे जयजयकार करतीं और गाती भी हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 भेड़ों से चरागाहें भर गयी। फसलों से घाटियाँ भरपूर हो रही हैं। हर कोई गा रहा और आनन्द में ऊँचा पुकार रहा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 चराइयां भेड़- बकरियों से भरी हुई हैं; और तराइयां अन्न से ढंपी हुई हैं, वे जयजयकार करतीं और गाती भी हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 चराइयां भेड़-बकरियों से मानो सजी हुई हैं। घाटियां अनाज से आच्छादित हैं। वे मिलकर जयजयकार करतीं, और गाती हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 चरागाह भेड़-बकरियों से भरे हैं, और तराइयाँ अन्न से ढँपी हैं, वे जय जयकार करती और गाती भी हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 हरे घास पशुओं से आच्छादित हो जाते हैं; घाटियां उपज से परिपूर्ण हैं; वे उल्लसित हो उच्च स्वर में गाने लगती हैं. अध्याय देखें |