Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 44:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 हमारा प्राण मिट्टी से लग गया; हमारा पेट भूमि से सट गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 हमको धूल में पटक दिया गया है। हम औंधे मुँह धरती पर पड़े हुए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 हमारा प्राण मिट्टी से लग गया; हमारा पेट भूमि से सट गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 हमारे प्राण धूल में मिल गए हैं, और पेट भूमि से चिपक गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

25 हमारा प्राण धूल में पड़ा है; हमारी देह भूमि पर औंधे मुँह पड़ी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 हमारे प्राण धूल में मिल ही चुके हैं; हमारा पेट भूमि से जा लगा है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

25 हमारा प्राण मिट्टी से लग गया; हमारा शरीर भूमि से सट गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 44:25
7 क्रॉस रेफरेंस  

तू किस कारण अपना मुँह फेर लेता है, और मुझे अपना शत्रु गिनता है?


हे यहोवा, तू क्यों दूर खड़ा रहता है? संकट के समय में क्यों छिपा रहता है?


मैं धूल में पड़ा हूँ; तू अपने वचन के अनुसार मुझ को जिला!


मैं बचपन ही से दु:खी वरन् अधमुआ हूँ, तुझ से भय खाते मैं अति व्याकुल हो गया हूँ।


और मैं उसे तेरे उन दु:ख देनेवालों के हाथ में दूँगा, जिन्होंने तुझ से कहा, ‘लेट जा, कि हम तुझ पर पाँव रखकर आगे चलें;’ और तू ने औंधे मुँह गिरकर अपनी पीठ को भूमि और आगे चलनेवालों के लिये सड़क बना दिया।”


जो स्वादिष्‍ट भोजन खाते थे, वे अब सड़कों में व्याकुल फिरते हैं; जो मखमल के वस्त्रों में पले थे अब घूरों पर लोटते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों