Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 35:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 बर्छी को खींच और मेरा पीछा करनेवालों के सामने आकर उनको रोक; और मुझ से कह, कि मैं तेरा उद्धार हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 बरछी और भाला उठा, और जो मेरे पीछे पड़े हैं उनसे युद्ध कर। हे यहोवा, मेरी आत्मा से कह, “मैं तेरा उद्धार करुँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 बर्छी को खींच और मेरा पीछा करने वालों के साम्हने आकर उन को रोक; और मुझ से कह, कि मैं तेरा उद्धार हूं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 जो मनुष्‍य मेरा पीछा करते हैं, उनके विरुद्ध बर्छी और भाला उठा। तू मेरे प्राण से यह कह, “मैं ही तेरा उद्धारकर्ता हूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 भाले को तान और मेरा पीछा करनेवालों को रोक। मेरे प्राण से कह, “मैं तेरा उद्धार हूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 उनके विरुद्ध, जो मेरा पीछा कर रहे हैं, बर्छी और भाला उठाइये. मेरे प्राण को यह आश्वासन दीजिए, “मैं हूं तुम्हारा उद्धार.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 35:3
13 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, मैं तुझी से उद्धार पाने की बाट जोहता आया हूँ।


क्या तू ने उसकी, और उसके घर की, और जो कुछ उसका है उसके चारों ओर बाड़ा नहीं बाँधा? तू ने तो उसके काम पर आशीष दी है, और उसकी सम्पत्ति देश भर में फैल गई है।


जब कुकर्मियों ने जो मुझे सताते और मुझी से बैर रखते थे, मुझे खा डालने के लिये मुझ पर चढ़ाई की, तब वे ही ठोकर खाकर गिर पड़े।


अपने किए हुए उद्धार का हर्ष मुझे फिर से दे, और उदार आत्मा देकर मुझे सम्भाल।


मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्‍वर है; मेरी दृढ़ चट्टान, और मेरा शरणस्थान परमेश्‍वर है।


निश्‍चय मनुष्य की जलजलाहट तेरी स्तुति का कारण हो जाएगी, और जो जलजलाहट रह जाए, उसको तू रोकेगा।


मैं उसको दीर्घायु से तृप्‍त करूँगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन दिखाऊँगा।


इस कारण जब प्रभु सिय्योन पर्वत पर और यरूशलेम में अपना सब काम कर चुकेगा, तब मैं अश्शूर के राजा के गर्व की बातों का, और उसकी घमण्ड भरी आँखों का बदला दूँगा।


“परमेश्‍वर मेरा उद्धार है, मैं भरोसा रखूँगा और न थरथराऊँगा; क्योंकि प्रभु यहोवा मेरा बल और मेरे भजन का विषय है, और वह मेरा उद्धारकर्ता हो गया है।”


क्योंकि मेरी आँखों ने तेरे उद्धार को देख लिया है,


कि जो कुछ पहले से तेरी सामर्थ्य और मति से ठहरा था वही करें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों