Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 35:3 - नवीन हिंदी बाइबल

3 भाले को तान और मेरा पीछा करनेवालों को रोक। मेरे प्राण से कह, “मैं तेरा उद्धार हूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 बरछी और भाला उठा, और जो मेरे पीछे पड़े हैं उनसे युद्ध कर। हे यहोवा, मेरी आत्मा से कह, “मैं तेरा उद्धार करुँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 बर्छी को खींच और मेरा पीछा करने वालों के साम्हने आकर उन को रोक; और मुझ से कह, कि मैं तेरा उद्धार हूं॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 जो मनुष्‍य मेरा पीछा करते हैं, उनके विरुद्ध बर्छी और भाला उठा। तू मेरे प्राण से यह कह, “मैं ही तेरा उद्धारकर्ता हूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 बर्छी को खींच और मेरा पीछा करनेवालों के सामने आकर उनको रोक; और मुझ से कह, कि मैं तेरा उद्धार हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 उनके विरुद्ध, जो मेरा पीछा कर रहे हैं, बर्छी और भाला उठाइये. मेरे प्राण को यह आश्वासन दीजिए, “मैं हूं तुम्हारा उद्धार.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 35:3
13 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, मैं तुझी से उद्धार पाने की आशा लगाए हूँ।


जब कुकर्मियों ने जो मेरे विरोधी और मेरे शत्रु थे, मुझे खा डालने के लिए मुझ पर चढ़ाई की, तो वे ठोकर खाकर गिर पड़े।


अपने उद्धार का आनंद मुझे लौटा दे, और सचेत आत्मा देकर मुझे संभाल।


मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्‍वर है; परमेश्‍वर मेरी दृढ़ चट्टान और मेरा शरणस्थान है।


मनुष्य का क्रोध भी तेरी स्तुति करेगा; और जो क्रोध रह जाए उससे तू अपनी कमर कसेगा।


मैं उसे दीर्घायु से तृप्‍त करूँगा, और अपने किए हुए उद्धार का दर्शन कराऊँगा।


क्योंकि मेरी आँखों ने तेरे उद्धार को देख लिया


कि वे वही करें जिसका होना तेरे सामर्थ्य और तेरी योजना में पहले से निर्धारित था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों