भजन संहिता 119:96 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)96 जितनी बातें पूरी जान पड़ती हैं, उन सब को तो मैं ने अधूरी पाया है, परन्तु तेरी आज्ञा का विस्तार बड़ा है। मीम अध्याय देखेंपवित्र बाइबल96 सब कुछ की सीमा है, तेरी व्यवस्था की सीमा नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible96 जितनी बातें पूरी जान पड़ती हैं, उन सब को तो मैं ने अधूरी पाया है, परन्तु तेरी आज्ञा का विस्तार बड़ा है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)96 मैंने समस्त पूर्णताओं को सीमाबद्ध देखा है, पर तेरी आज्ञा अत्यंत असीम है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल96 मैंने तो हर सिद्ध वस्तु की एक सीमा देखी है, परंतु तेरी आज्ञा तो असीम है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल96 हर एक सिद्धता में मैंने कोई न कोई सीमा ही पाई है, किंतु आपके आदेश असीमित हैं. अध्याय देखें |