Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:92 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

92 यदि मैं तेरी व्यवस्था से सुखी न होता, तो मैं दु:ख के समय नष्‍ट हो जाता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

92 यदि तेरी शिक्षाएँ मेरी मित्र जैसी नहीं होती, तो मेरे संकट मुझे नष्ट कर डालते।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

92 यदि मैं तेरी व्यवस्था से सुखी न होता, तो मैं दु:ख के समय नाश हो जाता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

92 यदि तेरी व्‍यवस्‍था मेरा हर्ष न होती तो मैं विपत्ति में मर गया होता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

92 यदि तेरी व्यवस्था से मैं आनंदित न होता, तो अपने दुःख में नष्‍ट हो जाता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

92 यदि आपकी व्यवस्था में मैं उल्लास मगन न होता, तो इन पीड़ाओं को सहते सहते मेरी मृत्यु हो जाती.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:92
9 क्रॉस रेफरेंस  

मैं संकट और सकेती में फँसा हूँ, परन्तु मैं तेरी आज्ञाओं से सुखी हूँ।


मैं तेरी विधियों से सुख पाऊँगा; और तेरे वचन को न भूलूँगा। गिमेल


तेरी चितौनियाँ मेरा सुखमूल और मेरे मंत्री हैं। दाल्थ


मेरे दु:ख में मुझे शान्ति उसी से हुई है, क्योंकि तेरे वचन के द्वारा मैं ने जीवन पाया है।


तेरी दया मुझ पर हो, तब मैं जीवित रहूँगा; क्योंकि मैं तेरी व्यवस्था से सुखी हूँ।


यदि मुझे विश्‍वास न होता कि जीवितों की पृथ्वी पर यहोवा की भलाई को देखूँगा, तो मैं मूर्च्छित हो जाता।


जितनी बातें पहले से लिखी गईं, वे हमारी ही शिक्षा के लिये लिखी गईं हैं कि हम धीरज और पवित्रशास्त्र के प्रोत्साहन द्वारा आशा रखें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों