भजन संहिता 119:35 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 अपनी आज्ञाओं के पथ में मुझ को चला, क्योंकि मैं उसी से प्रसन्न हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 हे यहोवा, तू मुझको अपने आदेशों की राह पर ले चल। मुझे सचमुच तेरे आदेशों से प्रेम है। मेरा भला कर और मुझे जीने दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 अपनी आज्ञाओं के पथ में मुझ को चला, क्योंकि मैं उसी से प्रसन्न हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 अपनी आज्ञाओं के पथ पर मुझे चला, क्योंकि मैं उसमें आनन्दित होता हूं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल35 अपनी आज्ञाओं के पथ में मुझे ले चल, क्योंकि मैं उसी से प्रसन्न होता हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल35 अपने आदेशों के मार्ग में मेरा संचालन कीजिए, क्योंकि इन्हीं में मेरा आनंद है. अध्याय देखें |