Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:150 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

150 जो दुष्‍टता की धुन में हैं, वे निकट आ गए हैं; वे तेरी व्यवस्था से दूर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

150 लोग मेरे विरूद्ध कुचक्र रच रहे हैं। हे यहोवा, ऐसे ये लोग तेरी शिक्षाओं पर चला नहीं करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

150 जो दुष्टता में धुन लगाते हैं, वे निकट आ गए हैं; वे तेरी व्यवस्था से दूर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

150 मेरा पीछा करनेवाले निकट आ गये हैं; उन्‍होंने षड्‍यन्‍त्र रचा है; वे तेरी व्‍यवस्‍था से दूर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

150 दुष्‍टता में लिप्‍त रहनेवाले मेरे निकट आ गए हैं; वे तो तेरी व्यवस्था से दूर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

150 जो मेरे विरुद्ध बुराई की युक्ति रच रहे हैं, मेरे निकट आ गए हैं, किंतु वे आपकी व्यवस्था से दूर हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:150
14 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिये अब फुर्ती कर दाऊद के पास कहला भेजो, ‘आज रात जंगली घाट के पास न ठहरना, अवश्य पार ही हो जाना; ऐसा न हो कि राजा और जितने लोग उसके संग हों, सब नष्‍ट हो जाएँ।’ ”


तौभी वे परमेश्‍वर से कहते, ‘हम से दूर हो! तेरी गति जानने की हम को इच्छा नहीं रहती।


क्योंकि कुत्तों ने मुझे घेर लिया है; कुकर्मियों की मण्डली मेरे चारों ओर मुझे घेरे हुए है; वे मेरे हाथ और मेरे पैर छेदते हैं।


जब कुकर्मियों ने जो मुझे सताते और मुझी से बैर रखते थे, मुझे खा डालने के लिये मुझ पर चढ़ाई की, तब वे ही ठोकर खाकर गिर पड़े।


तू तो शिक्षा से बैर करता, और मेरे वचनों को तुच्छ जानता है।


“हे भोले लोगो, तुम कब तक भोलेपन से प्रीति रखोगे? हे ठट्ठा करनेवालो, तुम कब तक ठट्ठा करने से प्रसन्न रहोगे? हे मूर्खो, तुम कब तक ज्ञान से बैर रखोगे?


यहोवा का भय मानना बुद्धि का मूल है; बुद्धि और शिक्षा को मूढ़ ही लोग तुच्छ जानते हैं।


जो अपना कान व्यवस्था सुनने से मोड़ लेता है, उसकी प्रार्थना घृणित ठहरती है।


हम सब के सब रीछों के समान चिल्‍लाते हैं और पण्डुकों के समान च्यूं च्यूं करते हैं; हम न्याय की बाट तो जोहते हैं, पर वह कहीं नहीं; और उद्धार की बाट जोहते हैं पर वह हम से दूर ही रहता है।


न्याय पीछे हटाया गया और धर्म दूर खड़ा रह गया; सच्‍चाई बाजार में गिर पड़ी, और सिधाई प्रवेश नहीं करने पाती।


कि शाऊल का पुत्र योनातान उठकर उसके पास होरेश में गया, और परमेश्‍वर की चर्चा करके उसको ढाँढ़स दिलाया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों