भजन संहिता 119:146 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)146 मैं ने तुझ से प्रार्थना की है, तू मेरा उद्धार कर, और मैं तेरी चितौनियों को माना करूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल146 हे यहोवा, मेरी तुझसे विनती है। मुझको बचा ले! मैं तेरी वाचा का पालन करूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible146 मैं ने तुझ से प्रार्थना की है, तू मेरा उद्धार कर, और मैं तेरी चितौनियों को माना करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)146 मैं तुझको पुकारता हूं; मुझे बचा, जिससे मैं तेरी सािक्षयों का पालन कर सकूं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल146 मैंने तुझे पुकारा है; तू मुझे बचा ले, और मैं तेरी नीतियों को मानूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल146 मैं आपको पुकार रहा हूं; मेरी रक्षा कीजिए, कि मैं आपके अधिनियमों का पालन कर सकूं. अध्याय देखें |