भजन संहिता 119:119 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)119 तू ने पृथ्वी के सब दुष्टों को धातु के मैल के समान दूर किया है; इस कारण मैं तेरी चितौनियों से प्रीति रखता हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल119 हे यहोवा, तू इस धरती पर दुष्टों के साथ ऐसा बर्ताव करता है जैसे वे कूड़ा हो। सो मैं तेरी वाचा से सदा प्रेम करूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible119 तू ने पृथ्वी के सब दुष्टों को धातु के मैल के समान दूर किया है; इस कारण मैं तेरी चितौनियों से प्रीति रखता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)119 तू पृथ्वी के सब दुर्जनों को धातु के मैल के समान धोता है; अत: मैं तेरी सािक्षयों से प्रेम करता हूं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल119 तूने पृथ्वी के सब दुष्टों को मैल के समान निकाल दिया है; इस कारण मैं तेरी नीतियों से प्रीति रखता हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल119 संसार के सभी दुष्टों को आप मैल के समान फेंक देते हैं; यही कारण है कि मुझे आपकी चेतावनियां प्रिय हैं. अध्याय देखें |