Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 119:115 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

115 हे कुकर्मियो, मुझ से दूर हो जाओ, कि मैं अपने परमेश्‍वर की आज्ञाओं को पकड़े रहूँ!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

115 हे यहोवा, दुष्ट मनुष्यों को मेरे पास मत आने दे। मैं अपने परमेश्वर के आदेशों का पालन करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

115 हे कुकर्मियों, मुझ से दूर हो जाओ, कि मैं अपने परमेश्वर की आज्ञाओं को पकड़े रहूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

115 दुष्‍कर्मियो, मुझसे दूर हटो। मैं अपने परमेश्‍वर की आज्ञाएं मानूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

115 हे कुकर्मियो, मुझसे दूर हो जाओ कि मैं अपने परमेश्‍वर की आज्ञाओं को थामे रहूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

115 अधर्मियो, दूर रहो मुझसे, कि मैं परमेश्वर के आदेशों का पालन कर सकूं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 119:115
10 क्रॉस रेफरेंस  

मैं ने शपथ खाई, और ठान लिया है, कि मैं तेरे धर्ममय नियमों के अनुसार चलूँगा।


क्या ही धन्य हैं वे जो उसकी चितौनियों को मानते हैं! और पूर्ण मन से उसके पास आते हैं!


हे परमेश्‍वर, निश्‍चय तू दुष्‍ट को घात करेगा! हे हत्यारो, मुझ से दूर हो जाओ!


मैं कुकर्मियों की संगति से घृणा रखता हूँ, और दुष्‍टों के संग न बैठूँगा।


मेरे प्राण को पापियों के साथ, और मेरे जीवन को हत्यारों के साथ न मिला।


हे सब अनर्थकारियो, मेरे पास से दूर हो; क्योंकि यहोवा ने मेरे रोने का शब्द सुन लिया है।


“तब वह बाईं ओर वालों से कहेगा, ‘हे शापित लोगो, मेरे सामने से उस अनन्त आग में चले जाओ, जो शैतान और उसके दूतों के लिये तैयार की गई है।


तब मैं उनसे खुलकर कह दूँगा, ‘मैं ने तुम को कभी नहीं जाना। हे कुकर्म करनेवालो, मेरे पास से चले जाओ।’


धोखा न खाना, “बुरी संगति अच्छे चरित्र को बिगाड़ देती है।”


और यदि यहोवा की सेवा करनी तुम्हें बुरी लगे, तो आज चुन लो कि तुम किस की सेवा करोगे, चाहे उन देवताओं की जिनकी सेवा तुम्हारे पुरखा महानद के उस पार करते थे, और चाहे एमोरियों के देवताओं की सेवा करो जिनके देश में तुम रहते हो; परन्तु मैं तो अपने घराने समेत यहोवा ही की सेवा नित करूँगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों