Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 114:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 वह चट्टान को जल का ताल, चकमक के पत्थर को जल का सोता बना डालता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 परमेश्वर ने ही चट्टानों को चीर के जल को बाहर बहाया। परमेश्वर ने पक्की चट्टान से जल का झरना बहाया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 वह चट्टान को जल का ताल, चकमक के पत्थर को जल का सोता बना डालता है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 प्रभु चट्टान को जलाशय में, पथरीली भूमि को जलस्रोत में बदल देता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 जिसने चट्टान को जलाशय, और चकमक के पत्थर को जल का सोता बना डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 जिन्होंने चट्टान को ताल में बदल दिया, और उस कठोर पत्थर को जल के सोते में.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 114:8
8 क्रॉस रेफरेंस  

उनकी भूख मिटाने को आकाश से उन्हें भोजन दिया और उनकी प्यास बुझाने को चट्टान में से उनके लिये पानी निकाला, और उन्हें आज्ञा दी कि जिस देश को तुम्हें देने की मैं ने शपथ खाई है उसके अधिकारी होने को तुम उसमें जाओ।


उसने चट्टान फाड़ी तब पानी बह निकला; और निर्जल भूमि पर नदी बहने लगी।


वह जंगल को जल का ताल, और निर्जल देश को जल के सोते कर देता है।


देख, मैं तेरे आगे चलकर होरेब पहाड़ की एक चट्टान पर खड़ा रहूँगा; और तू उस चट्टान पर मारना, तब उसमें से पानी निकलेगा, जिससे ये लोग पीएँ।” तब मूसा ने इस्राएल के वृद्ध लोगों के देखते वैसा ही किया।


तब मूसा ने हाथ उठाकर लाठी चट्टान पर दो बार मारी; और उसमें से बहुत पानी फूट निकला, और मण्डली के लोग अपने पशुओं समेत पीने लगे।


और सब ने एक ही आत्मिक जल पीया, क्योंकि वे उस आत्मिक चट्टान से पीते थे जो उनके साथ–साथ चलती थी, और वह चट्टान मसीह था।


और उस बड़े और भयानक जंगल में से ले आया है, जहाँ तेज विषवाले सर्प और बिच्छू हैं और जलरहित सूखे देश में उसने तेरे लिये चकमक की चट्टान से जल निकाला,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों