भजन संहिता 114 - नवीन हिंदी बाइबलपरमेश्वर द्वारा इस्राएल का छुटकारा 1 जब इस्राएल मिस्र से, अर्थात् याकूब का घराना अन्य भाषियों के बीच से निकला, 2 तब यहूदा यहोवा का पवित्रस्थान और इस्राएल उसका राज्य हो गया। 3 समुद्र देखकर भागा, यरदन नदी उलटी बही। 4 पहाड़ मेढ़ों के समान उछलने लगे, और पहाड़ियाँ भेड़-बकरियों के बच्चों के समान उछलने लगीं। 5 हे समुद्र, तू क्यों भागा? हे यरदन, तू उलटी क्यों बही? 6 हे पहाड़ो, तुम मेढ़ों के समान क्यों उछले? हे पहाड़ियो, तुम भेड़-बकरियों के बच्चों के समान क्यों उछलीं? 7 हे पृथ्वी, प्रभु के सामने, हाँ, याकूब के परमेश्वर के सामने काँप; 8 जिसने चट्टान को जलाशय, और चकमक के पत्थर को जल का सोता बना डाला। |