भजन संहिता 109:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 वे कोसते तो रहें, परन्तु तू आशीष दे! वे तो उठते ही लज्जित हों, परन्तु तेरा दास आनन्दित हो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 वे लोग मुझे शाप देते रहे। किन्तु यहोवा मुझको आशीर्वाद दे सकता है। उन्होंने मुझ पर वार किया, सो उनको हरा दे। तब मैं, तेरा दास, प्रसन्न हो जाऊँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 वे कोसते तो रहें, परन्तु तू आशीष दे! वे तो उठते ही लज्जित हों, परन्तु तेरा दास आनन्दित हो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 वे अभिशाप दें, पर तू आशिष! मुझ पर आक्रमण करने वाले लज्जित हों; पर तेरे सेवक आनन्दित! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 चाहे वे कोसते रहें, पर तू आशिष दे। जब वे उठें तो लज्जित हों, परंतु तेरा दास आनंदित हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 वे शाप देते रहें, किंतु आप आशीर्वचन ही कहें; तब जब वे, आक्रमण करेंगे, उन्हें लज्जित होना पड़ेगा, यह आपके सेवक के लिए आनंद का विषय होगा. अध्याय देखें |