भजन संहिता 105:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 “मैं कनान देश को तुझी को दूँगा, वह बाँट में तुम्हारा निज भाग होगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 परमेश्वर ने कहा था, “कनान की भूमि मैं तुमको दूँगा। वह धरती तुम्हारी हो जायेगी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 कि मैं कनान देश को तुझी को दूंगा, वह बांट में तुम्हारा निज भाग होगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 उसने यह कहा था, ‘मैं तुझे कनान देश दूंगा; वह तुम्हारी मातृ-भूमि, मीरास बनेगा।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 और कहा, “मैं उत्तराधिकार के रूप में कनान देश तुझी को दूँगा, जो तेरे वंशजों का भाग होगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 “कनान देश तुम्हें मैं प्रदान करूंगा. यह वह भूखण्ड है, जो तुम निज भाग में प्राप्त करोगे.” अध्याय देखें |