नीतिवचन 29:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 छड़ी और डाँट से बुद्धि प्राप्त होती है, परन्तु जो लड़का योंही छोड़ा जाता है वह अपनी माता की लज्जा का कारण होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 दण्ड और डाँट से सुबुद्धि मिलती है किन्तु यदि माता—पिता मनचाहा करने को खुला छोड़ दे, तो वह निज माता का लज्जा बनेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 छड़ी और डांट से बुद्धि प्राप्त होती है, परन्तु जो लड़का यों ही छोड़ा जाता है वह अपनी माता की लज्जा का कारण होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 छड़ी की मार और डांट-डपट से मनुष्य को ज्ञान प्राप्त होता है; परन्तु जिस बच्चे को माता-पिता हाथ नहीं लगाते, वह उनके कलंक का कारण बनता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 छड़ी और ताड़ना से बुद्धि प्राप्त होती है, परंतु जिस बच्चे को मनमानी करने की छूट दी जाती है वह अपनी माता की लज्जा का कारण होता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 ज्ञानोदय के साधन हैं डांट और छड़ी, किंतु जिस बालक पर ये प्रयुक्त न हुए हों, वह माता की लज्जा का कारण हो जाता है. अध्याय देखें |