Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 31:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 सोना, चाँदी, पीतल, लोहा, टीन, और सीसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22-23 किन्तु जो चीज़ें आग में डाली जा सकती हैं उनके बारे में अलग—अलग नियम हैं। तुम्हें सोना, चाँदी, काँसा, लोहा, टिन या सीसे को आग में डालना चाहिए और जब उन्हें पानी से धोओ वे शुद्ध हो जाएंगी। यदि चीज़ें आग में न डाली जा सकें तो तुम्हें उन्हें पानी से धोना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 कि सोना, चांदी, पीतल, लोहा, रांगा, और सीसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 तुम केवल सोना, चांदी, पीतल, लोहा, रांगा और सीसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 सिर्फ सोना, चांदी, कांसा, लोहा, रांगा तथा सीसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 सोना, चाँदी, पीतल, लोहा, टीन, और सीसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 31:22
7 क्रॉस रेफरेंस  

और सिल्‍ला ने भी तूबल–कैन नामक एक पुत्र को जन्म दिया : वह पीतल और लोहे के सब धारवाले हथियारों का गढ़नेवाला हुआ। तूबल–कैन की बहिन नामा थी।


लोहा मिट्टी में से निकाला जाता और पत्थर पिघलाकर पीतल बनाया जाता है।


तब मूसा और एलीआज़ार याजक और मण्डली के सब प्रधान छावनी के बाहर उनका स्वागत करने को निकले।


तब एलीआज़ार याजक ने सेना के उन पुरुषों से जो युद्ध करने गए थे कहा, “व्यवस्था की जिस विधि की आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी है वह यह है :


जो कुछ आग में ठहर सके उसको आग में डालो, तब वह शुद्ध ठहरेगा; तौभी वह अशुद्धता से छुड़ानेवाले जल के द्वारा पावन किया जाए; परन्तु जो कुछ आग में न ठहर सके उसे जल में डुबाओ।


सब चाँदी, सोना, और जो पात्र पीतल और लोहे के हैं, वे यहोवा के लिये पवित्र हैं, और उसी के भण्डार में रखे जाएँ।”


यहोवा की उस आज्ञा के अनुसार जो उसने यहोशू को दी थी इस्राएलियों ने पशु आदि नगर की लूट अपनी कर ली।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों