Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 31:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 तुम केवल सोना, चांदी, पीतल, लोहा, रांगा और सीसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22-23 किन्तु जो चीज़ें आग में डाली जा सकती हैं उनके बारे में अलग—अलग नियम हैं। तुम्हें सोना, चाँदी, काँसा, लोहा, टिन या सीसे को आग में डालना चाहिए और जब उन्हें पानी से धोओ वे शुद्ध हो जाएंगी। यदि चीज़ें आग में न डाली जा सकें तो तुम्हें उन्हें पानी से धोना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 कि सोना, चांदी, पीतल, लोहा, रांगा, और सीसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 सोना, चाँदी, पीतल, लोहा, टीन, और सीसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 सिर्फ सोना, चांदी, कांसा, लोहा, रांगा तथा सीसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 सोना, चाँदी, पीतल, लोहा, टीन, और सीसा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 31:22
7 क्रॉस रेफरेंस  

सिल्‍ला ने तूबल-काइन को जन्‍म दिया। वह पीतल और लोहे को ढालकर अस्‍त्र-शस्‍त्र बनानेवाला पहला धातुकार था। तूबल-काइन की बहिन नमा थी।


लोहा भूमि में से निकाला जाता है, तांबा कच्‍ची धातु को शुद्ध करने से मिलता है


मूसा, पुरोहित एलआजर और इस्राएली मंडली के अगुए उनसे मिलने के लिए पड़ाव से बाहर निकले।


पुरोहित एलआजर ने युद्ध में गए हुए सैनिकों से कहा, ‘यह व्‍यवस्‍था की संविधि है जिसकी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी है :


अर्थात् तुम उन धातु-वस्‍तुओं को आग में डालो, जो उसमें भस्‍म नहीं होतीं। इस प्रकार वे शुद्ध हो जाएंगी। फिर भी वे विशुद्धीकरण के जल से शुद्ध की जाएंगी। किन्‍तु जो वस्‍तुएं आग में जल जाती हैं, उन्‍हें तुम जल में डुबाना।


सोना-चाँदी तथा पीतल और लोहे के सब पात्र प्रभु के लिए पवित्र मानकर अलग किए जाएंगे और उन्‍हें प्रभु के कोषागार में रखा जाएगा।’


जो आज्ञा प्रभु ने यहोशुअ को दी थी, उस आज्ञा के वचन के अनुसार इस्राएलियों ने पशु और नगर का सब सामान अपने लिए लूट लिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों