गिनती 15:35 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)35 तब यहोवा ने मूसा से कहा, “वह मनुष्य निश्चय मार डाला जाए; सारी मण्डली के लोग छावनी के बाहर उस पर पथराव करें।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल35 तब यहोवा ने मूसा से कहा, “इस व्यक्ति को मरना चाहिए। सभी लोग डेरे से बाहर इसे पत्थर से मारेंगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible35 तब यहोवा ने मूसा से कहा, वह मनुष्य निश्चय मार डाला जाए; सारी मण्डली के लोग छावनी के बाहर उस पर पत्थरवाह करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)35 प्रभु ने मूसा से कहा, ‘इस व्यक्ति को मृत्यु-दण्ड दिया जाएगा। समस्त मंडली पड़ाव के बाहर पत्थर मारकर इसका वध करेगी।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल35 याहवेह ने मोशेह को यह आज्ञा दी: “अवश्य है कि उस व्यक्ति को निश्चित ही मृत्यु दंड दिया जाए. छावनी के बाहर ले जाकर सारी सभा उस पर पत्थराव करे.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201935 तब यहोवा ने मूसा से कहा, “वह मनुष्य निश्चय मार डाला जाए; सारी मण्डली के लोग छावनी के बाहर उस पर पथरवाह करें।” अध्याय देखें |