Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




गिनती 15:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 प्रभु ने मूसा से कहा, ‘इस व्यक्‍ति को मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा। समस्‍त मंडली पड़ाव के बाहर पत्‍थर मारकर इसका वध करेगी।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 तब यहोवा ने मूसा से कहा, “इस व्यक्ति को मरना चाहिए। सभी लोग डेरे से बाहर इसे पत्थर से मारेंगे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 तब यहोवा ने मूसा से कहा, वह मनुष्य निश्चय मार डाला जाए; सारी मण्डली के लोग छावनी के बाहर उस पर पत्थरवाह करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 तब यहोवा ने मूसा से कहा, “वह मनुष्य निश्‍चय मार डाला जाए; सारी मण्डली के लोग छावनी के बाहर उस पर पथराव करें।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 याहवेह ने मोशेह को यह आज्ञा दी: “अवश्य है कि उस व्यक्ति को निश्चित ही मृत्यु दंड दिया जाए. छावनी के बाहर ले जाकर सारी सभा उस पर पत्थराव करे.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

35 तब यहोवा ने मूसा से कहा, “वह मनुष्य निश्चय मार डाला जाए; सारी मण्डली के लोग छावनी के बाहर उस पर पथरवाह करें।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 15:35
11 क्रॉस रेफरेंस  

तब दो गुण्‍डे आए। वे नाबोत के सम्‍मुख बैठ गए। गुण्‍डों ने जनता की उपस्‍थिति में नाबोत के विरुद्ध साक्षी दी। उन्‍होंने कहा, ‘नाबोत ने परमेश्‍वर और राजा को अपशब्‍द कहे थे।’ अत: धर्मवृद्ध और अभिजात वर्ग के लोग नाबोत को पकड़ कर नगर के बाहर ले गए। उन्‍होंने उसको पत्‍थरों से मारा, और उसका वध कर दिया।


‘तू इस्राएली समाज से यह कहना : यदि इस्राएली समाज का कोई व्यक्‍ति अथवा इस्राएलियों के मध्‍य में निवास करने वाला कोई प्रवासी अपनी सन्‍तान मोलेक देवता को देगा, तो उसे मृत्‍युदण्‍ड दिया जाएगा। उस देश के लोग उसे पत्‍थरों से मार डालेंगे।


‘प्रत्‍येक स्‍त्री अथवा पुरुष को जो ओझा या भूत-प्रेत साधने वाला है, मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा। उनका पत्‍थरों से मार कर वध किया जाएगा। उनका रक्‍त उन्‍हीं के सिर पर पड़ेगा।’


मूसा ने इस्राएली समाज से ये बातें कहीं। वे ईश-निन्‍दक को पड़ाव के बाहर ले गए। वहाँ उन्‍होंने उसे पत्‍थरों से मार डाला। इस प्रकार जैसा प्रभु ने मूसा को आदेश दिया था वैसा ही इस्राएलियों ने किया।


अत: समस्‍त मंडली उसको पड़ाव के बाहर ले गई, और पत्‍थर मार-मारकर उसको मार डाला; जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी।


वे उठ खड़े हुए और उन्‍होंने येशु को नगर से बाहर निकाला और जिस पहाड़ी पर उनका नगर बसा था, वे येशु को उसकी चोटी पर ले चले, ताकि उन्‍हें नीचे ढकेल दें;


और उसे नगर के बाहर निकाल कर उस पर पत्‍थर मारने लगे। गवाहों ने अपने कपड़े शाऊल नामक नवयुवक के पैरों के पास रख दिये थे।


तब नगर के सब मनुष्‍य पत्‍थरों से मार कर उसका वध करेंगे। इस प्रकार तू इस बुराई को अपने मध्‍य से दूर करना। समस्‍त इस्राएली इस दण्‍ड को सुनकर भयभीत होंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों