Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 46:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 नप्‍ताली के पुत्र यहसेल, गूनी, सेसेर, और शिल्‍लेम थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 नप्ताली के पुत्र: यहसेल, गूनी, सेसेर शिल्लेम।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और नप्ताली के पुत्र, यहसेल, गूनी, सेसेर, और शिल्लेम थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 नफ्‍ताली के पुत्र : यहसएल, गूनी, येसर और शिल्‍लेम।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 नप्‍ताली के पुत्र : यहसेल, गूनी, येसेर, और शिल्लेम।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 नफताली के पुत्र: यहसेल, गूनी, येसेर तथा शिल्लेम.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 46:24
13 क्रॉस रेफरेंस  

और राहेल की दासी बिल्हा के पुत्र ये थे; अर्थात् दान और नप्‍ताली।


फिर दान का पुत्र हूशीम था।


बिल्हा, जिसे लाबान ने अपनी बेटी राहेल को दिया, उसके बेटे पोते ये ही हैं; उसके द्वारा याक़ूब के वंश में सात प्राणी हुए।


नप्‍ताली एक छूटी हुई हरिणी है, वह सुन्दर बातें बोलता है।


इस्राएल के राजा पेकह के दिनों में अश्शूर के राजा तिग्लत्पिलेसेर ने आकर इय्योन, अबेल्बेत्माका, यानोह, केदेश और हासोर नामक नगरों को और गिलाद और गलील, वरन् नप्‍ताली के पूरे देश को भी ले लिया, और उनके लोगों को बन्दी बना कर अश्शूर को ले गया।


फिर नप्‍ताली में से प्रधान तो एक हज़ार, और उनके संग ढाल और भाला लिए सैंतीस हज़ार आए।


दान, यूसुफ, बिन्यामीन, नप्‍ताली, गाद और आशेर।


नप्‍ताली के पुत्र : एहसीएल, गूनी, येसेर और शल्‍लूम थे; ये बिल्हा के पोते थे।


नप्‍ताली के गोत्र में से एनाम का पुत्र अहीरा।”


फिर नप्‍ताली के विषय में उसने कहा, “हे नप्‍ताली, तू जो यहोवा की प्रसन्नता से तृप्‍त, और उसकी आशीष से भरपूर है, तू पश्‍चिम और दक्षिण के देश का अधिकारी हो।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों