Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 46:24 - सरल हिन्दी बाइबल

24 नफताली के पुत्र: यहसेल, गूनी, येसेर तथा शिल्लेम.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 नप्ताली के पुत्र: यहसेल, गूनी, सेसेर शिल्लेम।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और नप्ताली के पुत्र, यहसेल, गूनी, सेसेर, और शिल्लेम थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 नफ्‍ताली के पुत्र : यहसएल, गूनी, येसर और शिल्‍लेम।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 नप्‍ताली के पुत्र यहसेल, गूनी, सेसेर, और शिल्‍लेम थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 नप्‍ताली के पुत्र : यहसेल, गूनी, येसेर, और शिल्लेम।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 46:24
13 क्रॉस रेफरेंस  

नफताली के पुत्र: याहत्सिएल, गूनी, येसेर और शल्लूम ये सभी बिलहाह से उत्पन्‍न पुत्र थे.


नफताली से 37,000 सैनिक थे, जिन पर 1,000 सेनापति थे;


दान, योसेफ़, बिन्यामिन, नफताली, गाद और आशेर.


इस्राएल के राजा पेकाह के शासनकाल में अश्शूर के राजा तिगलथ-पलेसेर ने हमला किया और इयोन, बेथ-माकाह के आबेल, यानोहा, केदेश, हाज़ोर, गिलआद, गलील और नफताली का सारा इलाका अपने अधीन कर लिया. इन सभी को बंदी बनाकर वह अश्शूर ले गया.


नफताली के लिए मोशेह के वचन थे: “नफताली, तुम याहवेह की दी हुई समृद्धि में उनकी कृपादृष्टि में संतुष्ट हो; तुम जाकर सागर और दक्षिण क्षेत्र पर अधिकार कर लो.”


नफताली से एनन का पुत्र अहीरा.”


“नफताली छोड़ी हुई हिरणी के समान है जो सुंदर बच्चों को जन्म देती है.


राहेल की दासी बिलहाह के पुत्र: दान तथा नफताली.


दान का पुत्र: हुषीम.


ये सभी अपनी पुत्री राहेल को लाबान द्वारा दी गईं दासी बिलहाह से जन्मे याकोब के पुत्र थे. ये सभी कुल सात व्यक्ति थे.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों