अय्यूब 31:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 यदि मेरे डेरे के रहनेवालों ने यह न कहा होता, ‘ऐसा कोई कहाँ मिलेगा, जो इसके यहाँ का मांस खाकर तृप्त न हुआ हो?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 मेरे घर के सभी लोग जानते हैं कि मैंने सदा अनजानों को खाना दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 यदि मेरे डेरे के रहने वालों ने यह न कहा होता, कि ऐसा कोई कहां मिलेगा, जो इसके यहां का मांस खाकर तृप्त न हुआ हो? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 सच तो यह है कि मेरे तम्बू में रहनेवाला प्रत्येक व्यक्ति यह कहता है : “कौन है वह मनुष्य जो अय्यूब के घर का भोजन खाकर तृप्त नहीं हुआ?” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 क्या मेरे घर के व्यक्तियों की साक्ष्य यह नहीं है, ‘उसके घर के भोजन से मुझे संतोष नहीं हुआ?’ अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 यदि मेरे डेरे के रहनेवालों ने यह न कहा होता, ‘ऐसा कोई कहाँ मिलेगा, जो इसके यहाँ का माँस खाकर तृप्त न हुआ हो?’ अध्याय देखें |