Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 30:27 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 अर्थात् बेतेल, दक्षिण देश के रामोत, यत्तीर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 दाऊद ने उन चीजों में से जो अमालेकियों से प्राप्त हुई थीं। कुछ को बेतेल के प्रमुखों, नेगेव के रामोत यत्तीर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 अर्थात बेतेल के दक्खिन देश के रामोत,यत्तीर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 दाऊद ने निम्‍नलिखित नगरों के धर्मवृद्धों को लूट का माल भेजा : बेत-एल, नेगेब क्षेत्र का रामोत, यत्तीर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 जो उपहार भेजा गया था, वह इन स्थानों के प्रवरों के लिए था: जो बेथेल में वास कर रहे थे, रामोथ नेगेव तथा यत्तिर में;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 अर्थात् बेतेल के दक्षिण देश के रामोत, यत्तीर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 30:27
11 क्रॉस रेफरेंस  

फिर वहाँ से आगे बढ़ कर वह उस पहाड़ पर आया, जो बेतेल के पूर्व की ओर है, और अपना तम्बू उस स्थान में खड़ा किया जिसके पश्‍चिम की ओर तो बेतेल और पूर्व की ओर ऐ है। वहाँ भी उसने यहोवा के लिये एक वेदी बनाई और यहोवा से प्रार्थना की।


उसने उस स्थान का नाम बेतेल रखा; पर उस नगर का नाम पहले लूज था।


उसने एक बछड़े को बेतेल, और दूसरे को दान में स्थापित किया।


पहाड़ी देश में ये हैं : अर्थात् शामीर, यत्तीर, सोको,


फिर यूसुफ की सन्तान का भाग चिट्ठी डालने से ठहराया गया, उनकी सीमा यरीहो के पास की यरदन नदी से, अर्थात् पूर्व की ओर यरीहो के जल से आरम्भ होकर उस पहाड़ी देश से होते हुए, जो जंगल में है, बेतेल को पहुँची;


वहाँ से वह लूज तक पहुँची, और एरेकियों की सीमा से होते हुए अतारोत पर जा निकली;


और बालत्बेर जो दक्खिन देश का रामा भी कहलाता है, वहाँ तक इन नगरों के चारों ओर के सब गाँव भी उन्हें मिले। शिमोनियों के गोत्र का भाग उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा।


यत्तीर, एश्तमो,


यहोशू ने यरीहो से ऐ नामक नगर के पास, जो बेतावेन से लगा हुआ बेतेल के पूर्व की ओर है, कुछ पुरुषों को यह कहकर भेजा, “जाकर देश का भेद ले आओ।” और उन पुरुषों ने जाकर ऐ का भेद लिया।


तब यहोशू ने उनको भेज दिया; और वे घात में बैठने को चले गए, और बेतेल और ऐ के मध्य में और ऐ की पश्‍चिम की ओर बैठे रहे; परन्तु यहोशू उस रात को लोगों के बीच टिका रहा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों