Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 शमूएल 30:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 दाऊद ने निम्‍नलिखित नगरों के धर्मवृद्धों को लूट का माल भेजा : बेत-एल, नेगेब क्षेत्र का रामोत, यत्तीर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 दाऊद ने उन चीजों में से जो अमालेकियों से प्राप्त हुई थीं। कुछ को बेतेल के प्रमुखों, नेगेव के रामोत यत्तीर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 अर्थात बेतेल के दक्खिन देश के रामोत,यत्तीर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 अर्थात् बेतेल, दक्षिण देश के रामोत, यत्तीर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 जो उपहार भेजा गया था, वह इन स्थानों के प्रवरों के लिए था: जो बेथेल में वास कर रहे थे, रामोथ नेगेव तथा यत्तिर में;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 अर्थात् बेतेल के दक्षिण देश के रामोत, यत्तीर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 30:27
11 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् वह वहाँ से हटकर बेत-एल नगर की पूर्व दिशा में स्‍थित एक पहाड़ पर पहुँचे। वहाँ उन्‍होंने अपना तम्‍बू गाड़ा। पहाड़ के पश्‍चिम में बेत-एल और पूर्व में ऐ नगर थे। वहाँ अब्राम ने प्रभु के लिए एक वेदी बनाई, और प्रभु के नाम से आराधना की।


याकूब ने उस स्‍थान का नाम ‘बेत-एल’ रखा। पहले उस नगर का नाम लूज था।


यारोबआम ने बछड़े की एक प्रतिमा बेत-एल नगर में और दूसरी प्रतिमा दान नगर में प्रतिष्‍ठित की।


ये पहाड़ी क्षेत्र के नगर भी थे : शामीर, यत्तीर, शोकोह,


यूसुफ के वंशजों को यरीहो नगर के निकट, यर्दन नदी से यरीहो के जलाशय के पूर्व में निर्जन प्रदेश तक का भूमि-क्षेत्र दिया गया। उनके क्षेत्र की सीमा-रेखा यरीहो से आरम्‍भ होकर, पहाड़ी क्षेत्र से गुजरती हुई बेत-एल नगर तक जाती थी।


वह बेत-एल से लूज जाती, और वहां से अटारोत, जो अर्की जाति की सीमा था।


इनके अन्‍तर्गत वे सब गांव भी थे जो इन नगरों के चारों ओर, तथा बअलत-बएर और नेगेब प्रदेश के रामाह नगर तक फैले थे। यही भूमि-भाग शिमोन कुल के लोगों को, उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार पैतृक-अधिकार में प्राप्‍त हुआ।


यत्तिर, एश्‍तमोअ,


यहोशुअ ने कुछ पुरुष यरीहो से ऐ नगर में भेजे, जो बेत-एल के पूर्व में बेत-आवेन के समीप है। उसने उनसे कहा, ‘जाओ, और ऐ नगर का भेद लो।’ अत: वे गए और उन्‍होंने ऐ नगर का भेद ले लिया।


यहोशुअ ने उन्‍हें भेज दिया। वे छिपने के स्‍थान पर चले गए। वे ऐ नगर के पश्‍चिम में, ऐ और बेत-एल के मध्‍य, छिपकर बैठ गए। यहोशुअ ने अपने सैनिकों के साथ रात व्‍यतीत की।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों