Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 4:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 और प्रभु के अनुग्रह का वर्ष घोषित करूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 प्रभु के अनुग्रह का समय बतलाने को भेजा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 और प्रभु के प्रसन्न रहने के वर्ष का प्रचार करूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 और प्रभु के प्रसन्न रहने के वर्ष का प्रचार करूँ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 और प्रभु के अनुग्रह के वर्ष की घोषणा करूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 तथा प्रभु की कृपादृष्टि का वर्ष के प्रचार के लिए भेजा है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 4:19
8 क्रॉस रेफरेंस  

यह है मेरा सेवक! इसको मैं सम्‍भाले हुए हूं। यह मेरा मनोनीत है! इससे मैं प्रसन्न हूं। मैंने इसको अपना आत्‍मा प्रदान किया है, जिससे वह राष्‍ट्रों में न्‍याय की स्‍थापना करे।


उसने मुझे भेजा है कि मैं ‘प्रभु की कृपा का वर्ष’, और ‘हमारे परमेश्‍वर का प्रतिशोध दिवस’ घोषित करूं, और जो शोक करते हैं, उन्‍हें शान्‍ति प्रदान करूं।


मेरे हृदय में प्रतिशोध का दिन विद्यमान था, और मेरे लोगों के छुटकारा-दिवस का वर्ष आ गया है।


जब इस्राएलियों का जुबली वर्ष आएगा, तब सलापहद की पुत्रियों की पैतृक भूमि उस कुल की पैतृक भूमि में सम्‍मिलित कर ली जाएगी, जिसमें उनका विवाह होगा। उनकी पैतृक भूमि हमारे पिता के कुल की पैतृक भूमि में से अलग की जाएगी।’


और बोले, “हाय! कितना अच्‍छा होता यदि तू, हाँ तू, आज के दिन यह समझ पाता कि किन बातों में तेरी शान्‍ति है! परन्‍तु अभी ये बातें तेरी आँखों से छिपी हुई हैं।


परमेश्‍वर के सहकर्मी होने के नाते हम आप लोगों से यह अनुरोध करते हैं कि परमेश्‍वर की जो कृपा आप को मिली है, उसे व्‍यर्थ न होने दें;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों